बिहार के राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. जिससे प्रशासनिक महकमे में हरकंप मच गयी है. एक शख्स को पुलिस वर्दी में पकड़ा गया है. प्रशासन क़ी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.

नकली पुलिस वाला सुरक्षा में था तैनात 

दरअसल बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के राज्यपाल पहुंचे थे। वही उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. नकली पुलिसकर्मी बनकर कर रहा था सुरक्षा 

कैसे हुई चूक ?

राज्यपाल के कार्यक्रम में एक फर्जी सख्श वर्दी पहनकर सुरक्षाकर्मीयों क़ी तरह पहुंच गया और चुपचाप वहाँ ड्यूटी करने लगा और इसकी भनक तक किसी कों नहीं लगी फर्जी पुलिसकर्मी और अधिकारीयों के साथ सेल्फी भी ली जबकि राज्यपाल क़ी सुरक्षा कई लेयरों में होती है फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई .

पिता के वर्दी में नकली सुरक्षाकर्मी बनकर कर रहा था ड्यूटी 

जानकारी यह सामने आई है कि एक शख्स यहां अपने पिता की वर्दी पहन कर पहुंच गया था। इसका नाम जय प्रकाश राय बताया जा रहा है। जय प्रकाश राय का पुलिस विभाग से कोई ताल्लुक नहीं है। इसके पिता घोड़ासाहन थाना के सपहा में चौकीदार हैं। रामजतन यादव का बेटा पुलिस की वर्दी पहनकर अपने पिता की जगह ड्यूटी करने पहुंच गया था. इस दौरान उसने कुछ पुलिस वालों संग सेल्फी भी ली. इसके बाद उसका अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

आख़िर सुरक्षा में सेंध कैसे लगी ?

बता दें मोतिहारी जिला नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है नेपाल में में आतंकी गतिविधियां होते रहती है कई आतंकी पूर्व में पकड़े भी जा चुके है. मोतिहारी में कई प्रतिबंधित संघठन पीएफआई और आईएसआईएस के स्लीपर सेल क़ी होने क़ी सुचना अक्सर आते रहती है वही इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी. फीलहाल सख्श कों पुलिस गिरफ्तार कर ली है पूछताछ हो रही है आख़िर नकली सुरक्षाकर्मी बनकर ड्यूटी करने क़ी ज़रूरत क्या थी ? 

मोतिहारी एसपी काँतेश मिश्रा ने दिया जाँच आदेश

मोतिहारी एसपी काँतेश मिश्रा ने संज्ञान लिया है. एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही.