रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में 1964 पदों पर भर्ती होगी । बीपीएससी 70वीं भर्ती का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा।
भर्ती का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BPSC की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में 1964 पदों पर भर्ती होगी। 1929 पदों के लिए अधियाचना मिल चुकी है। दो विभागों से 35 अन्य पद आना शेष है। बीपीएससी 70वीं भर्ती का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। 50 प्रतिशत आरक्षण के नियम के तहत आवेदन लिए जाएंगे।
पीटी परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा होगी
BPSC अध्यक्ष ने आगे कहा की 70वीं पीटी परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा होगी। वैकेंसी कैटगरी वाइज और विभागवार घट बढ़ सकती है। मेन्स परीक्षा के लिए वैकेंसी से 10 गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। फरवरी – मार्च में मेन्स एग्जाम होगा। साक्षात्कार के लिए वैकेंसी से ढाई गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा
पीटी परीक्षा में वन थर्ड निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 150 प्रश्नों का मल्टीपल चॉइस पेपर होगा। परीक्षा एक से अधिक दिन या मल्टी सेट में हो सकती है। अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को आवेदन में 600 रुपए और अन्य को 150 रुपए देने होंगे।
ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे
बीपीएससी सीसीई में अधिकांश पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। कुछ पदों के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग मांगी जा सकती है।