रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
अगर आप जमशेदपुर यानी टाटानगर में रहते है, पटना जाने के लिए आपकों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दि है. रेलवे ने बिहार को एक औऱ वंदे भारत की सौगात दी है. यह ट्रेन पटना से टाटा के लिए चलेगी. रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन का रूट भी तय कर दिया है.
130 से 160 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलेगी यह ट्रेन.
यह नई सेवा हजारों यात्रियों के सफर में बड़ा बदलाव लाएगी. रेल सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन में आठ कोच होंगे. 130 से 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड सेइस ट्रेन का परिचालन कराया जाएगा.
अगस्त के पहले सप्ताह से चलने के अनुमान
हालांकि रेलवे ने अब तक टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की अधिसूचना पत्र जारी नहीं किया। वंदे भारत की नई रैक के चक्रधरपुर पहुंचने पर कयास लगाया जा रहा कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।
इन स्टेशनों पर होगा टहराव
वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-महुदा-गोमो-कोडरमा-गया-जहानाबाद होते हुए पटना के बीच चलाया जा सकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को फायदा मिल सके।
8 कोंच होंगे इस ट्रेन में
वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच होंगे और इसकी स्पीड 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इस ट्रेन के रखरखाव का जिम्मा चक्रधरपुर रेल मंडल के पास होगा।