रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के वैसे शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, जो अपना गृह जिले में स्थानांतरण चाहते हैं। वैसे शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग प्लान तैयार कर चुका है। बिहार सरकार ने स्कूल टीचरों के लिए तबादला नीति तैयार कर ली है. सरकार महिला और दिव्यांग शिक्षकों के लिए ऐच्छिक तबादला नीति तैयार की है. इसके साथ ही शिक्षक दंपत्तियों के लिए भी अच्छी खबर है. ऐसे शिक्षक दंपति जो अलग-अलग जगह पोस्टेड हैं, वो अब एक शहर में पोस्टिंग ले सकते हैं. शिक्षा विभाग की एक उच्च स्तरीय कमेटी शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी तैयार की है.
पति-पत्नी एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ाएंगे..
शिक्षा विभाग से आ रही सूचना के अनुसार कमेटी ने शिक्षकों के ट्रांसफर पॉलिसी में, शिक्षक दंपतियों को एक साथ लाने के लिए पॉलिसी बनायी है. कई शिक्षक दंपति है जिनमें पति-पत्नी अलग-अलग जगह पर पोस्टेड हैं. शिक्षक संघ भी ऐसे शिक्षक दंपतियों को एक प्रखंड के विद्यालयों में पोस्टिंग किए जाने की मांग कर चुका है. अब नई ट्रांसफर पॉलिसी में अधिकारी यह नई नीति बनायी हैं कि शिक्षण कार्य में लगे पति-पत्नी की पोस्टिंग आसपास के क्षेत्र में ही संभव हो सके.