बाढ़ की चपेट में बिहार, CM नीतीश कर रहे है हवाई सर्वे …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ प्रभावित इलाकें में रहने वाले लोग पानी में डूबे घरों से निकलकर लोग सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं. इसी बिच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण करने पहुंचे है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति कों देखने निकले – सीएम नीतीश  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए हेलीकॉप्टर से निकले है । दोनों नेता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे । 

निरक्षण के बाद अधिकारीयों कों देंगे निर्देश 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर बिहार और कोसी के इलाके के साथ मिथिलांचल और सीमांचल के कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बाढ़ की स्थिति जायजा लेने के बाद सीएम पटना में अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे. बिहार में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर है. लोग घरों से बाहर निकल ऊँचे स्थान पर बसेरा बनाये हुए है. उसके बाद वे उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और अधिकारियों को निर्देश देंगे. 

बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित घर छोड़ने पर मजबूर 

तटबंध के टूटने के बाद कोसी नदी का पानी दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और बिरौल इलाके में काफी तेजी से फैल रहा है. हजारों की आबादी अपने-अपने घरों को छोड़कर अब तक तटबंद पर आकर बस गई है, क्योंकि इनके पास रहने के लिए तटबंध से सुरक्षित और कोई स्थान अब नहीं बचा है.