बिहार पुलिस ADG बोले – हमला किया तो मार दी जाएगी गोली, अपराधियों को सख्त चेतावनी ….

बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है.बिहार में कानून व्यवस्था पर विपक्ष लगातार आक्रामक है और नीतीश सरकार को घेर रहा है. बिहार विधानसभा में बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया बीते दिनों हुए पुलिस पर हमले को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है.

नीतीश कुमार ने DGP और मुख्य सचिव कों तलब किया.

बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. बिगड़ते कानून व्यवस्था कों लेकर बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया इसके बाद नीतीश कुमार बिहार के DGP और मुख्य सचिव को तलब किया. 

बिहार पुलिस ADG बोले – हमला किया तो मार दी जाएगी गोली

बिहार पुलिस एडीजी ने होली के दौरान कानून व्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड सामने रखा. प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ संदेश दे दिया गया कि पुलिस पर हमला करने वालों को भी अब नहीं छोड़ा जाएगा.होली के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं पर ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस अब आत्मरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतेगी.

गोली का जवाब गोली से देगी पुलिस 

एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने आगे कहा कि सेल्फ डिफेंस में गोली मारने की हमेशा छूट रहती है. अगर ये लगता है कि सामने वाला मुझे मार देगा तो बेशक गोली मारने की छूट है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि अपराधी अगर मुड़कर पुलिस को कट्टा दिखायेंगे और गोली चलाएंगे तो पुलिस भी गोली से जवाब देगी. एक हफ्ते के अंदर पुलिस पर हमले के सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे.