रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
खेल दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही बिहार के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का द्वार भी खुल जायेगा.यह देश का पहला और अनूठा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स है, जहां एक साथ इतने तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
29 अगस्त 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्धघाटन
राजगीर नालन्दा का उद्घाटन आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर राज्य के कुल 9 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार एवं सम्मान दिया जाएगा। नवनिर्मित हॉकी टर्फ पर भारतीय महिला हॉकी टीम जो एशियन गेम्स विजेता है, उनका प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाना है।
खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालय और स्टेडियम तीनों एक ही जगह बना है .
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालय और स्टेडियम तीनों एक ही जगह बना है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को करेंगे. सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस खेल अकादमी में इनडोर और आउटडोर दोनों खेल होगा. इसी महीने इसका सीएम ने निरीक्षण किया था.
स्टेडियम में लगभग पचास हजार दर्शकों के बैठने की है
क्रिकेट एकेडमी में एक मुख्य क्रिकेट स्टेडियम के साथ आठ छोटे स्टेडियम, एक विश्व स्तरीय खेल पुस्तकालय और विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण केंद्र शामिल हैं. मुख्य स्टेडियम में लगभग पचास हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, जबकि छोटे स्टेडियमों में दस हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी.
55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है बाकि शेष 2025 तक पूर्ण होने क़ी संभावना
अंतर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन, रिवर्स पवेलियन, जेनरल स्टैंड, मीडिया, हॉस्पीटैलिटी, कैटरींग, वीआईपी प्लेयर्स स्टैंड, अभ्यास क्रिकेट पिच सहित पार्किंग की सुविधा का निर्माण कार्य लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसमें 2 स्तर के बैठने हेतु दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष कार्य जून, 2025 तक पूर्ण किए जाने की संभावना है.