रिपोर्ट- डेस्क
जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो विडियो वायरल मामले महिला संगठन ऐपवा व भाकपा माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली.
वाम दल की जांच टीम से पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी व घटना की पुष्टि करते हुए बताया की मानसिक रूप से कमजोर इनकी पुत्री के साथ बीजेपी नेता नरेश राम तुरी ने दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व विडियो वायरल कर दिया. घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना को लेकर ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि देश अभी बलात्कार के खिलाफ आंदोलनरत और सड़कों पर है. वहीं भाजपा का ढोंग भी सामने आ रहा है. फतेहपुर दुष्कर्म मामले का आरोपी नरेश राम तुरी सत्ताधारी पार्टी बिहार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष है. 2023 में भी नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में जेल जा चुका है. मगर घटना के एक हफ्ता होने को है और भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान तक नहीं आया है, ना ही पार्टी स्तर से कोई कार्रवाई हुई है. इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा ऐसे अपराधियों का संरक्षण करती है.
वहीं भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि बलात्कार और महिला हिंसा पर भाजपा सुविधा अनुसार स्टैंड लेती है. भाजपा के लोग बलात्कारियों को माला पहना कर स्वागत करते हैं और समर्थन में जुलूस निकालते हैं. फतेहपुर घटना पर भाजपा की चुप्पी ने इसे सही साबित किया है.
फतेहपुर प्रखंड सचिव बीरेंद्र सान्याल ने गया एसएसपी से मामले की स्पीडी ट्रायल करने की मांग की है।