रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधियों में प्रशासन का भय खत्म हो गया है. मधेपुरा में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता की हत्या भाजपा के जिला महामंत्री के पिता की हत्या मधेपुरा में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. गोली लगने के बाद आनन-फानन में उन्हें लेकर लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्हें भर्ती कराया गया.
अपने घर के आगे टहलते वक़्त हुआ हमला.
गोली मारकर भागे बदमाश स्थानीय लोग बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अभिषेक साह के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह की हत्या अपराधियों ने उस वक्त कर दी जब वो अपने घर के आगे टहल रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधी दरवाजे पर ही बाइक से पहुंच गए और उन्हें गोली मार दी. गोली भाजपा नेता के पिता के सीने में बायीं ओर लगी थी. गोली आर-पार कर गयी थी. वो जख्मी होकर गिर पड़े जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया. दरभंगा जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
हत्या का का कारण राजनीतिक साजिश ? प्रशासन कर रही है जाँच
चर्चा है कि रामनारायण साह की पत्नी ने मुखिया चुनाव लड़ा था और महज 22 वोटों से हारी थीं. इस बार पैक्स चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में वो जुटे थे. हालांकि उनकी हत्या की वजह क्या है. इसपर पुलिस जांच के बाद ही कुछ बताने को तैयार है. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस जांच जारी है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे.