रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
BPSC ने नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें 21 परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी की 69वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को आएगा। साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक संभावित है। अंतिम परिणाम 31 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। इसके माध्यम से 475 पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं इंटीग्रेटेड सीसीई की प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को होगी।
31 जुलाई को आएगा BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम.
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक संभावित है। अंतिम परिणाम 31 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। इसके माध्यम से 475 पदों पर नियुक्ति होनी है। 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा गत वर्ष 25 से 29 नवंबर के बीच हुई थी। इसके परिणाम की तिथि घोषित नहीं की गई है।
आरक्षण सीमा को लेकर रुका हुआ परिणाम
आयोग ने कैलेंडर में स्पष्ट किया है कि सात परीक्षाओं के परिणाम आरक्षण सीमा को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग से मार्गदर्शन मिलने के बाद जारी किए जाएंगे। इनमें कृषि विभाग के एसडीएओ सहित 1051 पद, हेडमास्टर के 6064 पद, प्रधान शिक्षक के 40 हजार 247 पद, स्कूल शिक्षक के 87 हजार 774 पद, आईटीआई में उप प्राचार्य के 76 तथा ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पदों के लिए आयोजित हो चुकीं परीक्षाएं शामिल हैं।
दिसंबर में होगी पूरी सिमुलतला विद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 62 तथा प्राचार्य व उप प्राचार्य के पदों के लिए अंतिम परिणाम 22 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त होगी और परिणाम 18 सितंबर को जारी किया जाएगा। साक्षात्कार 20 दिसंबर को प्रस्तावित है।
मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के 1339 पदों के लिए 26 जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होनी थी। इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।