बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से BPSC परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं और पारदर्शिता जैसे कई मांगो को लेकर एक तरफ बीते कल शाम से प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। तों दूसरी तरफ पप्पू यादव के नेतृत्व में आज बिहार बंद का आह्वान किया गया था. जिसका मिला जुला असर बिहार में देखने कों मिला.
प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी
पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बैठे अभ्यर्थी लगातार आक्रोशित नारे लगा रहे हैं – री–एग्जाम..हम लेकर रहेंगे! BPSC हाय हाय! BPSC कुछ तो शर्म करो – शर्म नहीं तो डूब मरो !
आयोग अब खुद को अभ्यर्थियों और प्रशांत किशोर की चुनौती के सामने घिरा महसूस कर रहा है – प्रशांत किशोर ( संरक्षक, जनसुराज )
प्रशांत किशोर का कहना है की आंदोलन का माहौल इतना गर्म हो चुका है कि आयोग अब खुद को अभ्यर्थियों और प्रशांत किशोर की चुनौती के सामने घिरा महसूस कर रहा है। मैदान में डटे सैंकड़ों युवा यह साफ कर रहे हैं कि अब न्याय की लड़ाई किसी भी सूरत में रुकेगी नहीं।