70वीं BPSC पीटी रद्द करने और फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. उनके आह्वान पर समर्थक शुक्रवार को सड़क और रेल मार्ग पर उतरे और वाहनों और ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया. पटना में ट्रेनों को रोककर पप्पू यादव के समर्थकों ने पटरी पर प्रदर्शन किया. जबकि औरंगाबाद समेत कई जिलों में सड़क जाम किया गया.
पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित : पप्पू यादव ( सांसद, पूर्णिया )
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनु कुमारी ने कहा कि विरोध कर रहे लोगों को पटरियों से हटा दिया है। रुकी हुई ट्रेनों को आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है। डीएसपी ने कहा है कि आज सुबह से प्रदर्शनकारी पटरियों पर जमा हो गए। विरोध के कारण रोकी गई पटरी को भी आगे बढ़ने का संकेत दिया है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है। सरकार को इनके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।
पटना समेत कई जिलों में BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में प्रदर्शन
अररिया में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सांसद पप्पू यादव के समर्थन में सड़कों पर उतरकर चक्का जाम किया। फारबिसगंज में NH 27 पर पटना बस स्टैंड के पास प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी 70वीं BPSC परीक्षा को दोबारा कराने और प्रश्नपत्र लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और BPSC अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे।
Pk के आमरण अनशन कों बताया फर्जी
प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर भी पप्पू यादव ने सवाल उठाए. सांसद ने कहा- ‘ 6 बजे कोई भूख हड़ताल होता है? पूरे दिन पेटभर खाकर आप बैठ गए. आपको पता है कि वहां से (गांधी मैदान) उठा देगा तो बैठ गए. आप गर्दनीबाग क्यों नहीं जाते? पेट में दर्द होता है? उनको कहिए कि बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कहे. ये BPSC आंदोलन को भटका रहे हैं. सरकार और भाजपा से मिले हुए हैं.