BRITISH LINGUA ने मनाई अटल जन्मशताब्दी, विद्यार्थियों कों मिला सम्मान ….

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के 100वीं जन्मजयंती के अवसर पर ब्रिटिश लिंगुआ ( BRITISH LINGUA ) इंस्टिट्यूट के पटना के कॉमर्स कॉलेज सभागार में ” अटल जी : व्यक्तित्व, दूरदर्शी और राष्ट्रीभक्त ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आने वाली पीढ़ियों कों उनसे प्रेरणा लेने की ज़रूरत है – रविशंकर प्रसाद 

कार्यक्रम के मुख्य अथिति पाटलिपुत्र लोकसभा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने अटल बिहारी बाजपेई जी कों याद करते हुए कहा की अटल जी हमलोगों के अभिभावक थे. उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होती है. आगे उन्होंने कहा की उनकी विचारों कों विद्यार्थी जीवन में उतारने की ज़रूरत है वो राजनेता के साथ – साथ एक कवि भी थे. आने वाली पीढ़ियों कों उनसे प्रेरणा लेने की ज़रूरत है.

विद्यार्थियों कों अटल जी के विचारों का आत्मसात करना होगा – डॉ प्रो.एन. के झा 

सभागार में विद्यार्थियों कों सम्बोधित करते हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो.डॉ. एन•के झा ने कहा की भारत में सुशासन की संकल्पना उन्हीं के कार्यकाल से आरंभ हुई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को देश के भविष्य का निर्माण करना है। इसके लिए यह परम आवश्यक है कि वे अटल जी जैसे व्यक्तित्व के जीवन दर्शन से सीख लेते हुए उनके चिंतन को जीवन में उतारें एवं आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि आज के राजनीतिज्ञों को भी अटल जी के चिंतन एवं विचारों से प्रेरणा लेते हुए देश की कमान संभालनी चाहिए। 

इस कार्यक्रम में संजीव चौरसिया, अरुण भगत, बीरबल झा, प्रदीप झा आदि लोग शामिल हुए.