शिक्षक अभ्यर्थीयों पर बेरहमी से लाठी चार्ज, कई गिरफ्तार ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

इस वक़्त बिहार क़ी राजधानी पटना से बड़ी ख़बर आ रही है अपनी मांगो कों लेकर बीपीएससी कार्यालय घेराव करने जा रहे शिक्षक अभ्यर्थी पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है.कई अभ्यर्थीयों के घायल होने क़ी सुचना है. 

अभ्यर्थी 1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की कर रहे है मांग 

बीपीएससी टीआरई 3 में 1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर है. इसी मांग कों लेकर शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर पहुंचे थे कार्यालय के बाहर भारी संख्या पुलिस बल तैनात थी.

कई शिक्षक अभ्यर्थी के घायल होने की सूचना है

शिक्षक अभ्यर्थी के बीपीएससी कार्यालय पहुंचने से पहले ही बीपीएससी कार्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. प्रदर्शन से पहले ही बीपीएससी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी . जैसे ही शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़े, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी. शिक्षक अभ्यर्थी के उग्र होते प्रदर्शन को देख्रते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कई शिक्षक अभ्यर्थी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है कइयों पुलिस ने हिरासत में लिया है.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है 

फिलहाल बीपीएससी कार्यालय के बाहर भारी संख्या पुलिस बल तैनात है. बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर एकठ्ठा होने लगे थे, जिससे पुलिस ने भगाया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.