कोलकत्ता से पटना आ रही बस हजारीबाग में पलटी , पटना के 4 लोगों की मौत …..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

झारखण्ड के हजारीबाग में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. कोलकत्ता से पटना आ रही बस हजारीबाग में भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गयी. अभी तक 7 लोगों की मौत की ख़बर आ रही है. दर्जनों की संख्या में यात्री घायल है.

कैसे हुआ सड़क हादसा ?

बताया जा रहा है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया गया है। यहीं पर सुबह बस गड्ढे में गिर गई। जानकारी के अनुसार, बस सड़क पर मुड़ते समय पलट गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। घायल लोगों में 10 की हालत अति गंभीर बताई जा रही है।

अभी तक 7 लोगों की मौत.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बस के साथ ये हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 4 पटना के रहने वाले है. दर्जनों लोग घायल है. शुरुआती जानकारी में सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। यह आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है।

बस में फँसे लोगों कों निकाला जा रहा है – प्रशासन

पुलिस ने बताया है कि बस जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर थाना क्षेत्र के पास हादसे का शिकार हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है जिन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।