रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
गंगा स्नान के पूर्व संध्या पर पटना में एक बड़ा हादसा हो गया. यात्रियों से भरा बस पलट गया जिसमें 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी और 28 यात्री गंभीर रूप से घायल है.
कैसे और कब हुई घटना ?
हादसा उस समय हुआ जब गया के बेलागंज से 32 यात्रियों को लेकर पटना आ रही बस, राजवीघा के पास अचानक एक ऑटो से टकरा गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
6 यात्री बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर
6 गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे मसौढ़ी SDO अमित कुमार पटेल ने बताया कि बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई। बस में सवार दो लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। 28 लोग घायल हैं, जिसमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय पुलिस कर रही है जाँच
मृतकों की पहचान फुलेंद्र कुमार (25) और तुलसी यादव(60) के रूप में हुई है। दोनों बेलागंज के वाजितपुर गांव के रहने वाले थे। घायलों ने बताया कि ड्राइवर तेज गति में बस चला रहा था। डिवाइडर से बस टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों और सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मरीजों का इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।