रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना के जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट संपर्कता और गाय घाट में अप रैम्प संपर्कता का लोकार्पण किया . कार्यक्रम में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री शामिल हुए . लिंक रोड के बन जाने से अब जेपी गंगा पथ से लोग बड़े आराम से अशोक राजपथ आ सकते है. इससे लोगों को जाम की समस्या में परेशान नहीं होना पड़ेगा.
समय की होगी बचत जाम की नहीं होगी समस्या
फलाईओवर और मेट्रो निर्माण कार्य कों लेकर अशोक राजपथ में अक्सर भिष्ण जाम का सामना करना पड़ता है. पर अब जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट संपर्कता और गाय घाट में अप रैम्प संपर्कता का सड़क का उद्धघाटन होने से पटना वालों के लिए समय की बचत के साथ – साथ जाम से भी निजात मिलेगा.लिंक रोड से महेंद्रू, खजांची रोड, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा. दीघा कर पटना सिटी के लोग भी अब सीधे अशोक राजपथ बिना जाम में फंसे पहुंच सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस के जवान संभालेंगे व्यवस्था
जेपी गंगा पथ को जोड़ने वाले कृष्णा घाट लिंक पथ पर यातायात नियंत्रण के लिये अलग से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। यातायात प्रशासन के अनुसार अशोक राजपथ से कृष्णा घाट लिंक पथ मोड़ पर ही जवान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे।