CM नीतीश ने पार्टी को दिया निर्देश, PU में चुनाव लड़ेगा छात्र जदयू  ….

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कों लेकर सभी राजनीतिक दल ने अपने – अपने उम्मीदवार को लेकर प्रचार – प्रसार तेज कर दी है इसी बिच कल खबर आती है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी छात्र जदयू इस छात्र संघ चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उताड़ेगी इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गयी.

CM नीतीश कुमार ने पार्टी को दिया निर्देश

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के  चुनाव न लड़ने के चर्चा के बिच एक खबर आ रही है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी अलाकामान को निर्देश दिया है की छात्र जदयू भी छात्रसंघ में चुनाव में हिस्सा ले इसके बाद पार्टी से उम्मीदवारो को लेकर चर्चा तेज हो गयी है.

2018 में जदयू को मिली थी जीत 

वर्ष 2018 में मोहित प्रकाश को सफलता मिली थी। तब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक रणनीति से चुनाव में सफलता अर्जित की थी। उस समय भी पूर्व विधान पार्षद व बीएन कालेज के प्राध्यापक डा. रणवीर नंदन सहयोगी रणनीति की भूमिका में थे।