एकाएक बिगड़ी CM नीतीश कुमार की तबियत आज के सारे कार्यक्रम रद्द ….

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत अचानक बिगड़ गयी है. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, हर वर्ष वे दलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे लेकिन तबियत बिगड़ने से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

राजभवन समेत कई कार्यक्रमों में CM नीतीश कों होना था शामिल 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत अचानक बिगड़ गयी है. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाग लेना था, हर वर्ष वे दलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेते थे लेकिन तबियत बिगड़ने से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. 

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी थी 

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और लिखा- ‘गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’. 

नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग पर ध्वजारोहण किया था 

सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे मार्ग में झंडोत्तोलन किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह-2025 में शामिल हुआ.

फिलहाल सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है।