CM नीतीश ने सुशील मोदी कों दी श्रद्धांजलि, उठी भारत रत्न देने की मांग ….

पटना में रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसके मेमोरियल हॉल पहुंचे. जहां उन्होंने सुशील कुमार मोदी की तस्वीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की और याद किया. 

1971 से राजनीति में सक्रिय थे सुशील मोदी 

बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके सुशील कुमार मोदी का आज 75वां जयंती है. उनका जन्म 5 जनवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने छात्र नेता के रूप में राजनीति की ओर कदम बढ़ाया. इसलिए सुशील कुमार मोदी को जेपी आंदोलन की उपज माना जाता है. उन्होंने अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में की थी. जब वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की 5 सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य चुने गए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज प्रगति यात्रा पर निकलना था. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे और स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सुशील मोदी और नीतीश कुमार दोनों मित्रवत रहे है दोनों में राजनीतिक दूरियां रहते हुए भी दोस्ती की मिशाल पेश करते थे.

सुशील मोदी कों भारत रत्न देने की मांग 

भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कों देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय सहित राज्य के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.