बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कों अमेरिका से निमंत्रण आया है. वहाँ उन्हें विकासनीति पर चर्चा करने के लिए निमंत्रण आया है. यह जानकारी जदयू से राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सदन में दी है.
अमेरिका के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से आया है निमंत्रण
जदयू से राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सदन में बताया की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कों अमेरिका ( US) के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से निमंत्रण आया है आगे संजय झा ने बताया की नीतीश कुमार से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में राज्य के विकास , नीतीश कुमार के विकास विजन पर चर्चा की जाएगी इस चर्चा में अगले 10 साल के लिए बिहार के विकास की दिशा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश का विजन अहम मुद्दा होगा.
पहले और अबके बिहार की चर्चा की जाएगी.
आगे संजय झा ने बताया की इस चर्चा में नीतीश कुमार यह भी बतायेंगे की बिहार एक समय बिहार बीमारू राज्य था अब बिहार उभरता हुआ बिहार के रूप में सामने आ रहा है कितनी तेजी से विकास कर रहा है. संवाद में खासतौर पर गवर्नेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और बिहार की आर्थिक विकास जैसे सारे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करेंगे.