रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर – ताजपुर गंगा महासेतु का कुछ दिन पूर्व में रखे गए स्पैन रविवार कों गिर गया. घटना के बाद अधिकारीयों पर सवाल उठने लगा है.
1,603 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है पूल
बता दें की 1,603 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे इस पूल का निर्माण नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड कर रही है.
2011 में शुरू हुआ था इस पूल का निर्माण
बख्तियारपुर और ताजपुर कों जोड़ने वाला इस पूल का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था. इस हादसे में किसी की घायल होने की सुचना नहीं है. घटना के तुरंत बाद पूल निर्माण से जुड़े निर्माण कार्य कों तत्काल रोक दिया गया है.
नवयुग कंपनी पर पहले भी दर्ज हुआ है केस
ऐसा नहीं है कि नवयुग कंपनी पर पहली बार सवाल उठे हो. नवयुग कंपनी पर तब भी सवाल उठे थे जब इसी वर्ष 31 अगस्त को महाराष्ट्र के ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के तीसरे चरण के दौरान एक हादसा हुआ था. निर्माण के दौरान एक ‘गार्डर’ गिर गया था, जिसमें 10 श्रमिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी. उस वक्त एक मजदूर के बयान के आधार पर नवयुग कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर और VSL कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. दोनों कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इस हादसे को 3 महीने हो गए है, लेकिन जांच का अबतक कोई नतीजा नहीं निकला..