CM नीतीश के मंत्री कों ऑटो ने मारी टक़्कर, अस्पताल में हुए भर्ती …..

नीतीश कुमार के सरकार में मंत्री नए साल के पहले दिन तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से घायल हो गए। इस घटना में मंत्री के अलावा चार बॉडीगार्ड भी घायल हो गए। इसके बाद मंत्री समेत पांच लोगों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कब और कैसे हुआ घटना ?

जदयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा सहरसा जिले में महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव में थे। सुबह टहलने के दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने मंत्री और उनके गार्ड्स को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। आनन- फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, मंत्री के सिर और पैर में चोट आई है।

31 दिसंबर के रात कों ही घर गए थे रत्नेश सदा

हालांकि सड़क हादसे को लेकर मंत्री रत्नेश सादा ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है। कोई खास बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ हैं। नए साल से पहले बीते मंगलवार यानी 31 दिसंबर की रात वह अपने गांव आए थे। बता दें कि रत्नेश सदा जदयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री हैं। उनके पास अभी मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी है।

पुलिस मामले की जाँच कर थी है

हादसे के बाद मंत्री के साथ चल रहे सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों ने टैंपो को जब्त कर लिया। इसके बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में उनके पहुंचने से पहले सभी तैयारी कर ली थी। सूचना मिलने के बाद जेडीयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री रत्नेश सदा का हालचाल जाना। वहीं घटना के बाद जलई पुलिस ने वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी और तेज रफ्तार वाहन पर कार्रवाई की जा रही है।