मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद पहली नियुक्ति पत्र राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मियों को दिया. इस दौरान सीएम के सामने ऐसा हुआ की अफरा-तफरी मच गया.
बता दे की पटना स्थित सचिवालय के सवांद कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नवनियुक्त 9 हजार 888 पदाधिकारियों और कर्मियों को नियुक्ति पत्र बाँटे गए. तभी मुख्यमंत्री के सामने धड़ाम से गिर पड़ा युवक.
वितरण समारोह में अजीब घटना उस समय घटी ज़ब एक अभ्यर्थी मंच पर मुख्यमंत्री के सामने आते ही धड़ाम से गिड़ गया. युवक को मंच पर नियोजन पत्र लेने के लिए बुलाया गया था. ज़ब वह मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तभी उसने अपना असंतुलन ख़ो दिया और धड़ाम हो गया. सामने खड़े नीतीश कुमार भी अचंभित हो गए इसके बाद वह खड़ा हुआ तब जाकर नीतीश कुमार उसे नियुक्ति पत्र दिये. इस समारोह में भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल, मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.