रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
गया के भुसूंडा पशु मेला परिसर में कई वर्षो से लंबित भुसूंडा स्टेडियम सह एथेलिटिक्स काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि पर संघर्ष समिति के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया है.
मुख्यमंत्री द्वारा क़ी गयी थी घोषणा
2015 में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा छह लेन पुल के उद्घाटन समारोह के मौके पर भूसूंडा पशु मेला मैदान परिसर में नए स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई थी ।
पिछले 9 वर्षो से निर्माण कार्य रुका हुआ है
संघर्ष समिति के नेता प्रो. विजय कुमार मिठू ने बताया क़ी भूसूंडा स्टेडियम के निर्माण की घोषणा से उस समय गया वासियों में काफी खुशी हुई, परंतु आज नौ वर्षो के बीत जाने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों के दिमाग में यह बात कौंध रहा है कि आखिर काम इतना आगे बढ़ कर निर्माण क्यों नहीं शुरू हो रहा है।
मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन क़ी चेतावनी
समिति के नेताओं द्वारा आज के प्रदर्शन के बाद विस्तृत ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खेल मंत्री तथा आयुक्त, जिलाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मानपूर को भी भेजा गया है । चरणबद्ध आंदोलन के आज के शंखनाद एवं ज्ञापन भेजने के बाद अगर 15 दिनों तक कोई कारवाई नहीं हुई तो मानपूर प्रखंड कार्यालय, गया जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन आयोजित होगा।