CM नीतीश कुमार के गृह जिलें में अपराधियों का बोलबाला, जदयू नेता सह मुखिया कों गोली मारकर हत्या …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

मुख्यमंत्री गृह जिलें नालंदा में उनके ही दल के नेता बिहारशरीफ के बेन प्रखंड की आट पंचायत के मुखिया और जदयू नेता कारू तांती (65 वर्ष) की गुरुवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. बेन प्रखंड बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार का गृह प्रखंड है और मुखिया कारू तांती उनके करीबी थे.

कब और कैसी हुई घटना ?

परिजनों ने बताया की मुखिया कारू तांती अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उन पर गोलियां बरसा दीं. इसके बाद बदमाश फरार हो गये. पीठ में गोली लगने के बाद मुखिया को तत्काल बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मुखिया के बेटे ने क्या कहा – किसी से कोई विवाद नहीं था 

गांव के अरविंद पटेल ने बताया कि एक किशोर कारू तांती को घर से बुलाकर ले गया था. फिर गोली मारी गई है. आगे उन्होंने कहा कि उनका (मुखिया) किसी से विवाद नहीं था. मृतक मुखिया कारू तांती के बेटे धर्मेंद्र कुमार ने बताया वे घर पर नहीं थे. घटना के बाद घर से सूचना मिली कि उनके पिता को गोली मार दी गई है. कहा कि जानकारी यह भी मिली है कि तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. घर से बुलाकर गोली मारी गई है. पापा दूसरी बार मुखिया बने थे.

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा है सवाल.

इस घटना के बाद से स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. जिस इलाके में घटना हुई है वहां से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेल हो रहा है. इसको लेकर थाना प्रभारी यहां ड्यूटी पर मौजूद थे. इस मामले में थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मृतक कारू तांती के परिवार वालों की ओर से सूचना मिली थी. वे आंट पंचायत के वर्तमान मुखिया थे. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.