बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के मौके पर अपने आवास 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। सीएम नीतीश द्वारा दिये गये इस बार का इफ्तार पार्टी चर्चे मे रहा. इस बार कई मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री के द्वारा दिये इफ्तार पार्टी का बहिष्कार कर दिया था.
नीतीश कुमार ने राज्य की तरक्की के लिए मांगी दुआ
नीतीश कुमार ने बताया कि इफ्तार से पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला इसके बाद सामूहिक दुआ की गई और राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी गईं।
कौन – कौन दिग्गज हुए शामिल ?
मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में इफ्तार पार्टी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए. नीतीश कुमार ने इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पुष्पगुच्छ भेंट कर, पारंपरिक टोपी और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस इफ्तार पार्टी में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान समेत कई दिग्गज शामिल हुए.
बहिष्कार का नहीं दिखा असर.
सीएम आवास में हुई इस इफ्तार पार्टी का कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था, लेकिन इसका कोई बड़ा असर नहीं दिखाई दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास पर प्रत्येक साल रमजान के महीने में रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करते है सियासी लोगो की नजर भी इस इफ्तार पार्टी में रहती है.