CBSE में DAV पब्लिक स्कूल, खगौल का दबदबा कायम, 100% स्टूडेंट्स पास …

CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 में DAV पब्लिक स्कूल, खगौल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. विद्यालय नेएक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए 100% उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया हैजिससे DAV खगौल ने फिर से अपना दबदबा साबित कर दिया. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन की वजह से नवोदय स्कूलों का परिणाम लगातार बेहतर रहा है. छात्र cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

डीएवी पब्लिक स्कूल खगौल पटना के कुल 7 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है. 

कक्षा 12वीं के टॉपर्स

कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर्स:

• प्रीति कुमारी – 98.2% (अर्थशास्त्र में पूर्ण 100 अंक)

• साइका सेहीम – 96.2%

• साइंस स्ट्रीम की टॉपर्स:

• शिवांगी सिंह- 95.4% (जीवविज्ञान में पूर्ण 100 अंक)

• विशाखा शरण- 93.8%

कक्षा 10वीं के टॉपर्स

• उदित राज – 98.8% (विद्यालय टॉपर)

• आराध्या पांडेय – 98.0%

• शिवांशु कुमार पांडेय – 97.8%

लगा बधाईयों का तांता

टॉप टेन सूची में अधिकांश स्थान बेटियों ने हासिल किए, जिससे एक बार फिर यह साबित हुआ कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही स्कूलों में छात्रों और अभिभावकों की भीड़ लग गई। स्कूल प्रबंधन की ओर से मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने दी बच्चों कों बधाई 

विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य एसके झा एवं शिक्षकों ने सफलता का श्रेय लगातार मेहनत, अनुशासन एवं एक सहयोगी शिक्षण वातावरण को दिया है. एकाउंट्स के शिक्षक अभिषेक द्विवेदी ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी कहा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई – आप सबने DAV खगौल का नाम रोशन किया.