रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार की धार्मिक नगरी गया जी में फल्गु नदी से नहीं नाले से बाढ़ जैसे हालात बन गए है. विष्णुपद मंदिर के निकट बाईपास रोड और माड़नपुर क्षेत्र के कई मुहल्ले इसकी चपेट में है. लेकिन इस बाढ़ की वजह फ्लगु नदी नहीं मनसरवा नाला है.
जिले में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई मोहल्लों में बाढ़ वाला हालात बन गए हैं. यहां मोहल्लों के लोग सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करके जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
बता दें साल 2016 में बाईपास इलाके में हुए जल जमाव की समस्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उस इलाके का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान जलजमाव वाले पंतनगर,अशोक विहार और मधुसूदन कॉलोनी में लोगों की पीड़ा देख उन्होंने तत्कालीन डीएम कुमार रवि से जलजमाव का मुख्य कारण मनसरवा नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था. आठ साल बीतने के बाद भी मनसरवा नाला का काम कछुआ की चाल से चल रहा है.