रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
NDA में नीतीश कुमार की वापसी के बाद सम्राट चौधरी को सराकर में डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके बाद से सम्राट चौधरी से प्रदेश अध्यक्ष का पद जाने के कयास लग रहे थे। अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधान परिषद के सदस्य दिलीप जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसको लेकर पार्टी ने लेटर जारी कर दिया है.
अतिपिछड़ा समाज से आते है दिलीप जायसवाल राजनीति का लम्बा अनुभव ..
तीसरी बार विधान परिषद सदस्य दिलीप जायसवाल बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं और मूल रूप से खगड़िया जिले से आते हैं। वो फिलहाल बिहार सरकार में भूमि एवं राजस्व मंत्री का पद संभाले हुए हैं। लगातार 20 सालों तक बिहार में बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे हैं। उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है। इसके अलावा बिहार राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष और सिक्किम बीजेपी के राज्य प्रभारी भी रह चुके हैं।
बीजेपी का निशाना 2025 के चुनाव पर
साल 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव अब दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में ही बीजेपी लड़ेगी। सियासी पंडितों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की नजर अतिपिछड़ा वोटबैंक पर है लिहाजा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले ये बड़ा दांव खेला है।