रिटायरमेंट के चार दिन पहले रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने की करवाई …

बिहार के सीतामढ़ी जिले में में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुपरी अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी भोगेंद्र झा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। 51 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

कैसे हुई गिरफ्तारी ?

जानकारी के अनुसार हरिहरपुर निवासी कामेश्वर ठाकुर से भोगेंद्र झा ने 6 डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की। इसके बाद, निगरानी विभाग की 8 सदस्यीय टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को पुपरी अंचल कार्यालय से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भोगेंद्र झा, जो सीआई (सर्किल इंस्पेक्टर) का प्रभार संभाल रहे थे, उनपर जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में 51 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप था।

आरोपी भोगेंद्र झा चार दिन बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी भोगेंद्र झा चार दिन बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि भोगेंद्र झा ने पहले इससे अधिक राशि की मांग की थी और बातचीत के बाद 51 हजार रुपये पर सहमति बनी। पीड़ित ने कहा कि आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज भी की थी, जिसकी रिकॉर्डिंग निगरानी विभाग को सौंपी गई है।

निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह जाल बिछाया। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने राजस्व कर्मी को 51,000 रुपये रिश्वत दी, टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर पटना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।