रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
पटना पुलिस ने एक फर्जी पुलिस कों गिरफ्तार किया है । गांधी मैदान इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक फर्जी पुलिस को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। एमपी पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। बिहार समेत कई राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया फर्जी पुलिस
पटना सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने इस बताया की चेकिंग अभियान के दौरान मध्य प्रदेश के 2 शातिर ठग रहमत और मासूम को गिरफ्तार किया है। रहमत के पास से मध्य प्रदेश पुलिस का फर्जी आई कार्ड, महाराष्ट्र का आधार कार्ड, एंड्रॉयड और कीपैड फोन बरामद हुआ है।
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कर चुके है ठगी
पटना पुलिस ने उनके पास से एमपी का एक जाली पुलिस आई कार्ड, महाराष्ट्र का फर्जी आधार कार्ड, एक एंड्रॉयड फोन, एक की पैड फोन बरामद किया है। प्राथमिक जांच में पता चला कि यह दोनों फर्जी पुलिस बनकर गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लोगों को अपना ठगी का शिकार चुके हैं। पूछताछ के बाद यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों ईरानी गिरोह के बड़े सक्रिय सदस्यों से अपना संपर्क रखते हैं। अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस की जारी है।