JDU की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और बेटे रॉकी यादव को मिला जान से मारने क़ी धमकी ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बेटे रॉकी यादव को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को उनके एपी कॉलोनी स्थित आवास पर स्पीड पोस्ट के जरिए दो धमकी भरे पत्र पहुंचे। पत्र पटना जीपीओ से भेजे गए थे और पता में राजेंद्र नगर निवासी सुशील कुमार का नाम लिखा था। 

जाँच के लिए पहुंची स्पेशल टीम 

एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम घटना की छानबीन करने पटना पहुंची और छानबीन के दौरान पता चला कि धमकी भरा पत्र में जिस व्यक्ति ने चेतावनी दी है, उसका नाम, पता व मोबाइल फोन नंबर तीनों गलत निकला है. इसके बावजूद विशेष टीम घटना की छानबीन करते हुए पटना जीपीओ पहुंची, जहां से 24 अगस्त को दोनों पत्रों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पोस्ट किया गया है. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. विशेष टीम उस व्यक्ति का चेहरा पहचान करने में जुटी है, जो 24 अगस्त को दोनों पत्रों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने के लिए पटना जीओपी आया था. 

स्पीड पोस्ट के माध्यम से पटना से भेजा गया है पत्र

जब स्पीड पोस्ट के लिए गये कोड से ट्रैक किया गया तो पता चला कि यह पत्र पटना जीपीओ से पोस्ट किया गया है। पोस्ट करने वाला व्यक्ति सुशील कुमार है। जिसका पता पटना के साकेतपुरी बहादुरपुर दिया गया है। इस मामले में रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उक्त पत्र भेजने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

पत्र में क्या लिखा हुआ है 

धमकी भरे पत्र में पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके पुत्र रॉकी यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही यह भी लिखा गया है कि, “बड़ा धमाका होगा… सब गतिविधियों पर नजर है”. यह पत्र पटना जीपीओ से स्पीड पोस्ट किया गया है. पता में राजेंद्र नगर के रहने वाले सुशील कुमार का नाम लिखा गया है. हालांकि माना जा रहा कि ये पता गलत दिया गया होगा. उधर धमकी भरे पत्र के बाद पूर्व एमएलसी और रॉकी यादव परेशान हैं.