बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी (VIP) पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा उनके घर में घुसकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने किसी धारदार हथियार से उन पर हमला बोला था। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दरभंगा के एसएसपी ने हत्या की पुष्टि भी कर दी है। धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की निर्मम हत्या की गई है. जिस कमरे में शव मिला है, वहां चारों तरफ खून फैला हुआ है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
आपसी रंजिश का एंगल सामने आ रहा है.
बताया जा रहा है कि जीतन सहनी के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं। उन पर चाकू से कई बार हमला किया गया है। हालांकि उनकी हत्या क्यों और कैसे की गई अभी इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि आपसी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
हत्या की जांच के लिए SIT गठित
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसपी देहात की अगुवाई में एसआईटी पूरे मामले की जांच करेगी।
राजद ने कहा बिहार में जंगलराज आ गया
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जबाव देना चाहिए।