रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में जदयू के युवा नेता सौरभ कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में सौरभ के साथी मुनमुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आज इस मामले पुलिस ने खुलासा किया है. सौरभ हत्याकांड मामले में सात आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें तीन दोस्त और चार शूटर थे. हत्यारा इतने दिन तक परिवार वालों को दे रहे थे सहानुभूति.
पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को पुनपुन थाना क्षेत्र के रहने वाले उसी गांव के रहने वाले 3 जमीन कारोबारियों ने सुपारी देकर शूटरों से हत्या करवाया था ।जमीन कारोबारियों ने एक जमीन बेचकर 14 लाख रुपए में जदयू नेता सौरभ पटेल की हत्या की सुपारी विक्की चंदवांसी नामके हत्यारे को दी.पुलिस ने इस मामले में शूटर ,लाइनर और सुपारी देकर हत्या करवाने वाले कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके पास से 1 देसी पिस्टल ,1 देसी कट्टा,3 खाली मैगजीन ,16 कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को बरामद किया है।पूर्वी एसपी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने मामले के उद्भेदन लिए एक टीम का गठन किया और मामले का अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने पहली कामयाबी घटना में शामिल एक लाइनर को गिरफ्तार किया जिसके पूछताछ में जमीन कारोबारियों और 3 घटना में शामिल शूटरों को गिरफ्तार किया.
बता दे 33 साल के सौरभ कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। वह अपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12 बजे कार से एक रिसेप्शन पार्टी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सौरभ कुमार के सिर में गोली लगी इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. वही, उनके दोस्त मुनमुन कुमार को भी 2 गोलियां लगी थी. अभी तक मुनमुन की हालात सामान्य नहीं हुआ है.
जेडीयू के युवा नेता सौरभ हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी थी.मसौढ़ी डीएसपी नभ वैभव और डीएसपी कन्हैया कुमार के संयुक्त नेतृत्व में SIT टीम बनाई गई थी. SIT ने इस मामले में छानबीन भी शुरू कर दी थी. मामला इतना नजदीकी था की पुलिस को कदम फूक फूक रखना पड़ रहा था. पुलिस ने मामला का खुलासा करने में तीन महीने का समय लगा तो दिया लेकिन साजिशकर्ता और शूटर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.