गया में स्काउट- गाईड के दो कैडेट्स के डूबने से हुई मौत से गयावासी मर्माहत  – कांग्रेस 

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

कांग्रेस नेता व समाजसेवक विजय कुमार मिट्ठू ने गहरी शोक व्यक्त की है. स्काउट- गाईड के दो साहसी कैडरों की मौत तथा तीन के घायल होने पर सम्पूर्ण गयावासियो में शोक की लहर है. दोनों कैडेट्स साहस का परिचय देते डूबते हुए बच्चे कों बचाने के लिए नदी में अपने पांच साथियों के साथ कूद पड़े बचाने के क्रम में ही डूबने से मौत हो गयी. 

कब और कैसे हुई थी घटना 

समाजसेवक विजय कुमार मिट्ठू ने बताया की विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के समापन के दिन जब पूरा गया के लोग अपने पितरों को मोहाल्या के अवसर पर फल्गु नदी के दोनों तटों पर अवस्थित घटों एवं नदी में काफी भीड़ में एक डूबते बच्चे को बचाने के लिए स्काउट एन्ड गाइड के पांच कैडेट्स साहस एवं अपने प्रशिक्षण एवं सेवा की परिचय देते हुए नदी में कूद पड़े,  जिसमें दो स्कॉट एन्ड गाइड की कैडेट्स डूबने से मौत हो गयी तथा तीन कैडेट्स घायल हो गए है.

पुरे गया में इस हृदय विदारक घटना से लोग मर्माहत है.

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में घंटों घायलों एवं उनके परिजनों से मिल कर विस्तृत जानकारी ली।

परिजनों कों मिले मुआवजा – कांग्रेस 

कांग्रेस नेता विजय कुमार मिट्ठू ने शहीद स्काउट आलोक एवं शहीद गाइड रिया की मौत पर कॉंग्रेस पार्टी गहरी सम्वेदना प्रकट करते हुए सरकार से दोनों को शहीद साहसी स्काउट गाइड कैडर प्रमाण पत्र, उनके परिवार को 25 लाख  मुआवजा , दोनों का गायत्री घाट पर प्रतिमा लगाने तथा घायलों में गाइड न्यनसी कुमारी,मनीषा  कुमारी तथा ट्रेनर विकास कुमार को बेहतर इलाज,  साहसी स्काउट गाइड कैडर प्रमाण पत्र, एक लाख  मुआवजा, देने की मांग किया है।