दिल्ली में मिला टिकट, बिहार में मन रहा है जश्न कौन है जदयू के उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार ? ….

बिहार का सत्ताधारी दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का सहयोगी जेडीयू भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी ताल ठोकेगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से अपना कैंडिडेट घोषित किया है। जानिए कौन है शैलेंद्र कुमार ?

बिहार से है ख़ास रिश्ता, गाँव के लोग है उत्साहित 

बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने शैलेंद्र कुमार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुराड़ी से अपना कैंडिडेट घोषित किया है। शैलेंद्र कुमार का पैतृक गांव मसौढी अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड के बाकरपुर में है. उम्मीदवार बनने की ख़बर से गाँव के लोग काफ़ी उत्साहित है. फिलहाल शैलेन्द कुमार दिल्ली जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी भी संभाल रहे है.

बचपन ननिहाल में गुजरा यही पले – बढ़े, दामाद रहे है डीएम 

शैलेंद्र सिंह का बचपन पटना के कुरथौल में ही गुजरा है। पढ़ाई-लिखाई भी कुरथौल एवं पटना में हुई। शैलेंद्र सिंह को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। एक पुत्री की शादी पटना के पूर्व डीएम एवं वर्तमान में मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि के साथ हुई है।

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में ” आप ” से मिली थी हार 

2020 के विधानसभा चुनाव में भी बुराड़ी से जेडीयू ने ही कैंडिडेट खड़ा किया था। तब शैलेंद्र कुमार ने ही जेडीयू की तरफ से मोर्चा संभाला था, लेकिन उन्हें आप कैंडिडेट संजीव झा के हाथों मात मिली थी। आम आदमी पार्टी (आप) के कैंडिडेट संजीव झा ने शैलेंद्र कुमार को 33,396 वोटों के अंतर से हराया था। संजीव झा को कुल 1,39,598 जबकि शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट मिले थे।