गंगा नदी में बह गया सरकारी शिक्षक, तेज धारा के आगे सब हुए बेबस, किसी ने नहीं बचाई जान

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

पटना दानापुर के दियारा स्थित कासिमचक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक फतुहा निवासी अविनाश कुमार स्कूल जाने के दौरान फक्कर महतो घाट पर डूबने से मृत्यु हो गई. शिक्षक अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल जाने के लिए गंगा नदी नाव से पार कर रहे थे. तभी सामने से आ रही नाव से टक्कर हो गई. इस टक्कर में बीपीएससी शिक्षक गंगा नदी में गिर गए. शिक्षक की डूबने से मौत हो गई है.

गंगा नदी के तेज प्रवाह के आगे नाव मे सवार सभी बेबस दिखे, साथी शिक्षक बस चिल्लाते रह गए नाविक भी हिम्मत नहीं जुटा पाया था, मदद नहीं मिलने के कारण शिक्षक नदी मे समा गया.

जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचा है. घटना स्थल पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव भी पहुंचे है. फिलहाल शिक्षक की तलाश की जा रही है. गोताखोरों की टीम तलाशी अभियान चला रही है.

बता दे दानापुर मवन गंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है, लेकिन गंगा में उफान जारी है.दियारा के छह पंचायत में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, जिससे आम से खास लोगों को रोजमर्रा के सामान के लिये जान जोखिम में डालकर गंगा नदी में नाव पर सवार होकर सफर करना पड़ रहा है. चाहे सरकारी स्कूल के शिक्षक हो या कर्मचारी सफर तो करना पड़ेगा ही क्योंकि इनके पास दूसरा कोई विकल्प है ही नहीं.