रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने राज्य सरकार द्वारा नियुक्त दोनों आयुक्त को शपथ दिलाई है. पूर्व मुख्य सचिव रहे ब्रजेश मेहरोत्रा ने सबसे पहले शपथ ली. उसके बाद एबीपी न्यूज़ के पत्रकार रहे प्रकाश कुमार ने शपथ ली. शपथ लेने के बाद तीन साल के लिए दोनों बिहार के सूचना आयुक्त बन गए हैं.
सूचना आयुक्त का काम क्या रहेगा – राज्य सूचना आयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और सूचना के अधिकार से संबंधित मामलों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.
प्रकाश कुमार अभी एबीपी न्यूज में सीनियर न्यूज एडिटर के पद पर थे. 2003 में एबीपी न्यूज (तब स्टार न्यूज) से जुड़ने से पहले वे यूपी की राजधानी लखनऊ में जी न्यूज की कमान संभाल चुके हैं. ईएनबीए अवार्ड से इन्हें दो बार सम्मानित किया जा चुका है. राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश की अच्छी पकड़ है. बिहार के जाने माने पत्रकारों में प्रकाश की गिनती होती है. वही ब्रजेश मेहरोत्रा कुछ दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं.