पटना – जहानाबाद – नालंदा में बनेगा ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट, केंद्र सरकार को लिखा पत्र ….

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को पटना – जहानाबाद – नालंदा में एयरपोर्ट बनाने कों लेकर पत्र लिखा है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

पुनपुन और राजगीर कों जोड़ने का है मकसद 

बता दें इन एयरपोर्ट के बनाने के पीछे का तर्क यह है की पटना में स्थित पुनपुन प्रखंड में सरकार खेल गांव ( स्पोर्ट्स सिटी ) बनाने जा रही है जहां बच्चे ओलिंपिक की तैयारी करेंगे. वही राजगीर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पटना एयरपोर्ट उतरना होगा। इस एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई कम है। इस कारण पटना-जहानाबाद और नालंदा के बॉर्डर पर नया एयरपोर्ट बनाने की पहल हो रही है।

कैसे बनती है ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट 

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का जिक्र आपने कई बार सुना होगा पर क्या आपको पता है यह एयरपोर्ट बनता कैसे है तों हम आपको बताते है ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का मतलब होता है नया ढांचा बनाना है। घनी आबादी से दूर बनाया जाता है ताकि, जमीन अधिग्रहण की समस्या नहीं हो।