बहुत हो गया नीतीश जी, इतना कही भ्रष्टाचार होता है, विधायक ने कहा 40 % कमीशन लिया जाता है…

रिपोर्ट- अनिल मिश्रा

बिहार में इस साल भ्रष्टाचार का सारा रिकॉर्ड टूट गया. पुल-पुलिया इतने गिरे हैं कि इनकी गिनती करना अब मुश्किल है. गिरते पुल सुशासन के भ्रष्टाचार की चीख चीखकर गवाही दे रहे हैं.

बरसात का मौसम जब से शुरू हुआ है उसी समय से बिहार में पुलों के ढहने और गिरने की खबर आम हो गई है. बिहार के हाजीपुर में रामाशीष चौक के पास छपरा जाने वाले मुख्य मार्ग एनएच ३१का नवनिर्मित ओवरब्रिज दो साल के अंदर ही धंस गया, जिसके कारण आज सुबह से ही यातायात व्यवस्था काफी समय तक प्रभावित रही. पुल के धंसने के बाद पुल की सरिया और रॉड एकदम साफ नजर आ रहे हैं। वहीं बांका में भी आज एक नवनिर्मित पुल के ढहने की सूचना है.

महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन उर्फ मुकेश कुमार यादव ने कहा कि जिस राज्य में कोई भी सरकारी निर्माण कार्य पर चालिस प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता हो उसके बाद बचे हुए प्राक्कलित राशि से कितना काम होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं.