विगत कुछ दिन पहले पाटलिपुत्र से छपरा चलने वाली पूजा स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन कों बंद कर दिया गया था. जिससे दोनों शहरों में अवागमन करने में परेशानी हो रही थी. अब छपरा और पटना के बीच नई पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से लोगों में खुशी है।
दो शहरों के बिच आवागमन में होगी आसानी
ये ट्रेन 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी पर समय सारणी कों लेकर यात्रियों में थोड़ा मायूसी है पर यह ट्रेन शुरू होने से पटना से छपरा और छपरा से पटना आना – जाना हुआ आसान हो गया है यह ट्रेन मांझी-पाटलिपुत्रा-बलिया मेमू ट्रेन अब छपरा और पटना के बीच यात्रियों को सेवा देगी। इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।
पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.15 बजे चलकर 12.45 बजे पहुंचेगी बलिया.
05297 अप पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.15 बजे चलकर दोपहर 12.45 बजे बलिया पहुंचेगी। ये ट्रेन दीघा ब्रिज हाल्ट, पहलेजा, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज, छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन, गौतम स्थान, मांझी, बकुल्हा, सुरेमनपुर, दलछपरा, रेवती, सहतवार, बांसडीहरोड जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में 05258 डाउन बलिया से दोपहर 1.00 बजे चलकर शाम 5.55 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी।
क्यों नहीं चलती है इस रूट में स्थायी रेल ?
दरअसल छपरा जंक्शन वाराणसी डिवीजन में आता है, उसके बाद सोनपुर डिवीजन और फिर दानापुर डिविजन है. इन तीन डिविजनों और दो रेल मुख्यालय के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के कारण आज तक छपरा वासियों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल रही थी. अब इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. जिससे स्थानीय लोग खुश हैं. उनकी मांग है इस ट्रेन को स्थायी तौर पर चलाया जाए