रिपोर्ट- डेस्क
बिहार में आज मानसून कहर बरसाएगा. आज बिहार के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होगी, जिससे आम जन जीवन अस्त- व्यस्त दिखेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में बिना छाता के घर से बाहर ना निकलें.
मौसम विभाग के अनुसार आज छपरा, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम एवं पटना सहित दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार है.
बता दे पटना में कल यानी मंगलवार की सुबह से ही हल्की बारिश होनी शुरु हो गई. जिस कारण अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. राजधानी का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बारिश की बात करें तो पटना में 3.5 एमएम बारिश हुई.