अपने ही संसदीय क्षेत्र में, गाड़ी छोड़कर भागे मोदी के मंत्री …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बीजेपी सांसद को अपने ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भारी हंगामें के बीच केंद्रीय मंत्री वहाँ से जैसे तैसे निकलकर चलते बने। बता दें एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे थे। इस दौरान अपने विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम ने सांसद को घेरकर जमकर हंगामा। 

क्या है मामला ?

दरअसल बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे थे। इस दौरान अपने विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को घेरकर जमकर हंगामा। भारी हंगामें के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां से जैसे तैसे निकलकर चलते बने.

ANM कर्मियों ने किया विरोध 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिशुनपुर रोड स्थित उमर बालिका गर्ल्स स्कूल के पास पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे, तभी इनकों विरोध का सामना करना पड़ा। इससे पहले कैंटीन चौक के पास घेराव की कोशिश की गई थी। काफिला के नहीं रुकने पर दर्जनों एएनएम पैदल चलकर उमर बालिका गर्ल्स स्कूल पहुंच गईं और कार्यक्रम खत्म होते ही गिरिराज सिंह के काफिले को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। 

विरोध का कारण ?

संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर घेवार किया है। दरअसल, पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एएनएम कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं। उन लोगों की 12 सूत्री मांगों में सबसे प्रमुख समान काम के लिए समान वेतन की मांग है लेकिन कर्मियों का आरोप है कि जिला प्रशासन एवं सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही।