पटना में थानेदार ने दारोगा को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, थाना में हुई …

बिहार में पुलिस वालों कों आपस लड़ते हुए कई वीडियो वायरल होते है पर यह कोई वायरल वीडियो नहीं है पटना के बाढ़ अनुमंडल के थाने में थानेदार ने अपने ही थाने के दरोगा जोरदार थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद दरोगा ने भी अपना आपा खो दिया उसके जमकर दोनों में मारपीट हुई.

क्या है मामला ?

दरअसल रविवार की रात एसआई छोटेलाल कुमार की नाइट ड्यूटी लगी थी। वह समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए थे, तभी थानेदार अनोज कुमार पाठक ने उनके ऊपर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगाया और जोड़दार थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद थानेदार ने थाने में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें दरोगा के साथ सभी नेगेटिव पाए गए। अब मामला वरिय अधिकारियों तक चला गया है.

थानेदार ने सफाई में कहा की शराब पीने की शिकायत मिल रही थी शिकायत

थानेदार द्वारा थप्पड़ मारने का विरोध दारोगा ने किया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एसआई का चश्मा टूट गया और चेहरे पर दाग पड़ गए.थानेदार अनोज कुमार पाठक ने सफाई में कहा की दरोगा छोटेलाल की शराब पीने की शिकायत मिल रही थी, वह थाने के बाहर वर्दी में सिगरेट पी रहे थे जिसपर शक हुआ। घायल दारोगा का घोसवरी अस्पताल में इलाज कराया गया