लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए है. पटना के बापू सभागार मे बिहार कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम के सम्बोधन में केंद्र मे मोदी सरकार पर जमकर हमला किया . कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की ओर से संविधान की प्रति भी बांटी गई जिसे लेकर चर्चा हो रही है .
क्या है पूरा मामला ?
बता दें की संविधान सुरक्षा सम्मेलन मे आए हुए कार्यकर्ताओं को बिहार काँग्रेस कमिटी के द्वारा संविधान की प्रति बांटी गई । जिसे लेकर चर्चा विषय बन गया है. संविधान की जो प्रतियां बांटी गयी उसे लोगों ने नकली बता दिया. लोग हैरान हो गये की सविंधान के नाम पर सिर्फ सादा कागज थमा दिया गया.
बांटी गयी सविंधान में The Constituton of India और निचे में Notebook लिखा हुआ था.
बता दें की कांग्रेस ने जिसे संविधान की बताकर बांटा उसका कवर लाल रंग का है. वहीं अंदर पहले पन्ने पर प्रस्तावना है. इसके अतिरिक्त शेष सारे पन्ने खाली हैं. ऐसे में उपर से जिसे संविधान बताया गया, वह महज एक डायरी है जिसमें सिर्फ खाली पन्ने हैं.
बीजेपी ने राहुल गांधी के नागपुर सभा में भी नकली सविंधान बांटने का लगाया था आरोप
बता दे की सभा में नकली सविंधान बांटने का मामला ये पहला नहीं है पहले भी इस तरह का धोखा लोगों के साथ किया गया है. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान सम्मेलन में भाग लेने नागपुर पहुंचे थे. BJP का आरोप है कि सुरेश भर सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच संविधान की किताब बांटी गई, जो एक नोटपैड था और इसके अंदर के पन्ने खाली थे. किताब के ऊपर ‘The Constitution of India’ (भारत का संविधान) लिखा था. पहले पन्ने पर ‘Preamble’ (प्रस्तावना) लिखा था.