रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
गया में सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट में चल रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग पार्टनर प्राउड टैलेंट स्किल द्वारा मल्टी इलेक्ट्रॉनिक एंड हैंड एंब्रायडरी का निशुल्क ट्रेनिंग दिया जाता है.
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 531 स्टूडेंट्स कों मिला इंडक्शन कीट ( ड्रेस बैग )
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बिहार सरकार में सहकारिता एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा ट्रेनिंग लें रहे 531 छात्र – छात्राओं कों इंडक्शन किट ( ड्रेस बैग ) दिया गया.
मिल रहा है बेरोजगारों कों रोजगार – मंत्री
कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा क़ी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से शिक्षित बेरोजगारों के रोजगार का मिल रहा है. घर – गृहस्थी चलाने में सहयोग हो रहा है. यह योजना विकास निगम द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य देश के युवा – युक्तियों को कौशल प्रशिक्षण देकर बेहतर आर्थिक आजीविका हासिल करने में मदद करना है.
हर शहर में स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर खोलने का लक्ष्य
प्रेम कुमार ने आगे कहा क़ी पढ़ाई छोड़ चुके बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार या फिर कुशल कामगारों के क्षेत्र में काम का अवसर प्रदान कराया जाता है। पहले से कौशल प्राप्त लोगों को कौशल विकास का मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र दिया जाता है। भारत सरकार द्वारा लक्ष्य है हर शहर में इसके लिए स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना कर लोगों को मुफ्त ट्रेनिंग दिए जाने की.
अब तक देश में 1.50 करोड़ बेरोजगारों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है।
इस योजना के तहत प्रशिक्षण खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को ₹ 8,000 दिए जाते हैं। पूरे देश में 30 स्किल सेंटर पर बेहतर ट्रेनिंग दी जाती है. 10वीं,12वीं पास बेरोजगारों को रोजगार के योग्य बनाया जाता है। जो साक्षर हैं उन्हें भी अवसर मिलता है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने सर्टिफिकेट के आधार पर काम प्राप्त कर सकते है । अब तक देश में 1.50 करोड़ बेरोजगारों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है।
8 करोड़ बेरोजगार लोगों कों रोजगार देने का है लक्ष्य
PMKVY में 8 करोड़ बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य अभी तय किया गया है। जिसके तहत इन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराए जाएंगे और वित्तीय मदद भी की जाएगी।
कार्यक्रम में नगरपरिषद् बोधगया के सभापति विजय मांझी, पी • टी स्किल सेंटर गया के एमडी ज़ुबैर रहमानी, मुरारी सिंह चंद्रवंशी,रामबली प्रसाद जी , संजय सिंह, उमर अशफाक , विनय प्रसाद, पवन किंकर, रजत कुमार, नायला खातून, मंजय कुमार मांझी आदि लोग उपस्थिति रहे.