IPS शिवदीप लांडे ने बताया अपने त्यागपत्र की पीछे की कहानी , पत्नी गौरी ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

पूर्णिया परिक्षेत्र के आईजी सिंघम से मशहूर IPS अधिकारी शिवदीप लांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते दिनों उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से त्यागपत्र दे दिया था. फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। लांडे के इस्तीफे के बाद उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई थीं। अब एक बार फिर वह अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

क्या है इस्तीफे की पीछे की कहानी ?

बता दें कि चार अक्टूबर को उनकी पत्नी गौरी का जन्मदिन था इसको लेकर ही उन्होंने शुक्रवार को पत्नी गौरी के नाम सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया था । इस संदेश में उन्होंने लिखा है- त्याग यह शायद किताबों में पढ़ने में अच्छा लगता है या दूसरों को प्रवचन देने में…लेकिन गौरी यह तुम्हारा त्याग ही है, जिसकी वजह से मैंने भारतीय पुलिस सेवा से त्याग पत्र देने एवं बिहार में अपना अगला समय बिताने का निर्णय लिया।
उन्होंने आगे लिखा है कि तुम्हारा मेरे इस निर्णय के प्रति समर्पण, अर्हा के साथ खुद के दायित्व संभालने की जिम्मेदारी लेना और मेरे बिहार के प्रति संवेदना को समझना, मैं इनके आगे कुछ कहने के लिए शब्द नहीं ढूंढ सकता हूं।

बिहार के प्रति है खास लगाव

बता दें की आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे कों बिहार से खास लगाव है वो आये दिन बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बिना लाव लशकर घूमते हुए नज़र आते है कभी पूर्णिया के दियारा क्षेत्र में आमलोगो के साथ नाव पर बैठकर भ्रमण पर निकलते है तो कभी ग्रामीण के बुलाने पर मवेशी पालनघर में मवेशीयों के साथ समय बिताते है.

अभी इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है

हालांकि IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने 6 सितंबर को पूर्णिया रेंज के आईजी का चार्ज संभाला था, कुछ दिन बाद ही 19 सितंबर को उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि बिहार सरकार के आइजी शिवदीप लांडे के इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया है। फिल्हाल पूर्णिया के बतौर आईजी के रूप में बने हुए हैं।