कई बार यह सवाल उठता रहा है कि आखिर जनसुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर कों कौन फंडिंग कर रहा है? कहां से पैसे आ रहे हैं? जदयू ने इस मुद्दे पर गुरुवार कों प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशांत किशोर से कई सवाल किये है.
क्या है मामला ?
दरअसल गुरुवार कों जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि पार्टी को जॉय ऑफ लिविंग ग्लोबल फाउंडेशन से फंडिंग हो रही है. यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसके जरिए जन सुराज को फंडिंग की जा रही है. चैरिटेबल फाउंडेशन के नाम पर राजनीतिक गतिविधियां चलाना टैक्स अनियमितता के एक बड़े मामले को जन्म देता है. इस फाउंडेशन के वित्तीय लेन-देन में भी गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं
उन्होंने स्वयं 50 लाख डोनेशन क्यों किया? – नीरज कुमार ( प्रवक्ता जदयू )
प्रेसवार्ता में नीरज कुमार ने कहा की जनता के लिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में करोड़ों रुपये का निवेश कहां से हो रहा है. नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी और इस फाउंडेशन के बीच क्या संबंध है? उन्होंने स्वयं 50 लाख डोनेशन क्यों किया?
अभी तक प्रशांत किशोर के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है
हालांकि जदयू के द्वारा लगाये गये आरोप के बाद जनसुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर के तरफ से कोई बयान नहीं आया है. देखना दिलचस्प होगा की प्रशांत किशोर इन आरोप पर क्या जवाब देते है जदयू द्वारा लगाये आरोप में कितनी सच्चाई है ये प्रशांत किशोर ही बता सकते है.