क्या यही सुशासन है? पटना के बाद भागलपुर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

अगर आपने सुशासन नहीं देखा है तो बिहार आइए, आपको सुशासन देखने को मिलेगा. सुशासन राज मे सत्ताधारी दल के नेताओं की हत्याएं हो रही हैं. कल पटना में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई, अब भागलपुर में बीजेपी नेता पर बम फेंका गया है. इसे देखकर यही कहा जाएगा कि क्या यही सुशासन है?

घटना के बारे मे लोगो ने बताया की रात के करीब 12 बजे नशे में धुत कई युवक कुतुबगंज स्थित गणेश पूजा पंडाल पहुँचे थे. वहाँ महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे साथ ही एक युवक से फ़ोन भी छीन लिया. पंडाल में मौजूद पार्षद पति ने यह देखा तो उसने नशेड़ियों को रोका, लेकिन विवाद हो गया. इसके बाद अपराधियों ने शशि मोदी पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया. अपराधी यहीं नहीं रुके उसने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला कर दिया.

अपराधीयों ने इस दौरान जमकर तांडव मचाया. भाजपा नेता शशि मोदी पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. इसके बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो अपराधियों ने गले और सिर समेत शरीर के कई हिस्से में धारदार हथियार से हमला कर दिया.फिलहाल भाजपा नेता की इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.